बलरामपुर संयुक्त जिला चिकित्सालय में बने बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी यूनिट के संचालन की कवायद तेज हो गई है। यूनिट के संचालन के लिए तीन सर्जन सहित 22 स्टाफ की भर्ती की जाएगी। बर्न यूनिट का संचालन शुरू होने से जलने वाले घायलों को सहूलियत मिलेगी।
यह भी पढ़ें : Gorakhpur News: पूर्वोत्तर रेलवे ने निरस्त की 122 ट्रेनें, कई प्रमुख ट्रेनें भी शामिल
संयुक्त जिला अस्पताल परिसर में करीब सात साल पहले बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी यूनिट का निर्माण कराया गया है। यूनिट बनने के बाद स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर भी कर दिया गया, लेकिन संचालन शुरू नहीं हो सका। संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश शासन रचना गुप्ता ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा को बर्न यूनिट में चिकित्सक व कर्मचारियों की तैनाती को लेकर पत्र लिखा है। संयुक्त सचिव के पत्र के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने कवायद तेज कर दी है। सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति कर जल्द ही बर्न यूनिट का संचालन शुरू कराया जाएगा।
बर्न यूनिट एवं प्लास्टिक सर्जरी यूनिट के संचालन के लिए 22 स्टाफ की भर्ती की जानी है। इनमें एक प्लास्टिक सर्जन, दो सामान्य सर्जन, तीन इमरजेंसी मेडिकल ऑफीसर, छह स्टाफ नर्स व एक फीजियोथेरेपिस्ट की तैनाती होनी है। इसके अलावा तीन ड्रेसर व छह मल्टी परपज वर्कर भी तैनात किए जाएंगे।