उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से श्रावस्ती जिले की सात महत्वपूर्ण परियोजनाओं और पर्यटन स्थलों के कायाकल्प करवाया जाएगा। इसके लिए 147 करोड़ पांच लाख रुपये शासन की ओर से मंजूर किए गए हैं। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कराते हुए कार्य शुरू कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: नवोदय विद्यालय और बलरामपुर डायट में होगा पुस्तकालय का निर्माण
जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत 147 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इस राशि से स्वीकृत बौद्ध पर्यटन स्थल श्रावस्ती व प्राचीन मंदिरों का सुंदरीकरण और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बौद्ध पर्यटन स्थल श्रावस्ती पर पर्यटन सुविधाओं के सृजन कार्य के लिए 43,98,37,000 रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त श्रावस्ती के समेकित पर्यटन विकास परियोजना के क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार के वित्त मंत्रालय/व्यय विभाग के तहत जारी योजना के अंतर्गत 76,53,86,000 रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
इसके साथ ही सीता द्वार झील पर बने घाट के पर्यटन विकास के लिए एक करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। जिला योजना वर्ष 2024-25 के कलकलहा माता मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 50 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। बौद्ध पर्यटन स्थल श्रावस्ती में महामंग्कोल बौद्ध विहार परिसर स्थित भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर फसाड लाइटिंग के कार्य के लिए 1,10,15,000 रुपये स्वीकृत किए गए हैं। बौद्ध स्थल श्रावस्ती में जातक कथा पर आधारित थीम पार्क के निर्माण कार्य के लिए 23,94,62,000 रुपये स्वीकृत किए गए हैं। सभी योजनाओं को जल्द ही प्रारंभ कर दिया जाएगा।