बलरामपुर जिलें के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई है। रविवार सुबह वह अपनी मां के साथ सड़क किनारे कूड़ा फेंकने गया था। इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : पांच दिन तक होगी पेड़ों की टहनियों की कटाई, बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के ग्राम शेखा इटई निवासिनी गुड़िया रविवार सुबह 10 बजे घर के बाहर सड़क किनारे कूड़ा फेंकने गई थी। गुड़िया के साथ उनका पांच वर्ष का बेटा सोनू भी गया था। कूड़ा फेंकते समय गुड़िया का ध्यान बंट गया और उनका बेटा सड़क पर टहलने लगा। इसी दौरान सोनू के सामने ट्रक आ गया। चालक ने ब्रेक लगाया लेकिन वह बच्चे को बचा नहीं सका।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। बच्चे का शव और ट्रक चालक को लेकर परिजन व ग्रामीण पुलिस के पास पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मासूम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रक को कब्जे में लिया गया है।