भारत में पहली बार मुंबई की पंचवटी एक्सप्रेस में लगा ATM, चलती गाड़ी में कैश निकाल पायेंगे यात्री

भारतीय रेलवे ने मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में भारत का पहला ATM लगाया है. इस एटीएम से यात्री चलती ट्रेन में कैश निकाल सकते हैं.




भारतीय ट्रेनो में सफर करते समय अब नकदी न होने पर चिंता करने की जरूरत नहीं है भारतीय रेलवे ने मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम लगाया है. अब मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस ट्रेन देश की पहली ऐसी ट्रेन बन गई है, जिसमें ATM लगा हुआ है. 


ट्रेन के एसी कोच में लगे इस एटीएम से चलती ट्रेन में ही सभी यात्री कैश निकाल सकते हैं. इस एटीएम को खास तरह से डिजाइन किया गया है ताकि ट्रेन के पूरी रफ्तार में होने के बावजूद भी ठीक से काम कर सके. साथ ही इसे चोरों से बचाने के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं और इस पर चौबीस घंटे सीसीटीवी से निगरानी भी रखी जाएगी.


यह भी पढ़े : आम आदमी को बड़ा झटका, घरेलू रसोई गैस हुई महंगी; उज्ज्वला योजना वाले सिलेंडर की भी बढ़ी कीमत


यह नई सुविधा भुसावल रेलवे डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की साझेदारी में शुरू की गई है और इसका ट्रायल रन भी सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है. पंचवटी एक्सप्रेस की सभी 22 बोगियां वेस्टिब्यूल से जुड़ी हैं, जिससे किसी भी डिब्बे का यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकता है. खास बात यह है कि यही ATM अब मुंबई-हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी उपलब्ध रहेगा, क्योंकि दोनों ट्रेनों में एक ही रैक का उपयोग होता है. इस ऑनबोर्ड ATM से यात्री केवल नकदी ही नहीं निकाल पाएंगे, बल्कि वे इससे चेक बुक मंगवा सकते हैं, अपनी अकाउंट स्‍टेटमेंट चेक कर सकते हैं और अन्य बैंकिंग सेवाएं भी प्राप्त कर सकते हैं.


भारतीय रेलवे का कहना है कि अगर मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में लगे एटीएम को अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिलता है तो फिर लंबी दूरी की अन्‍य ट्रेनों में भी एटीएम लगाए जाएंगे.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.