बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर स्थित सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ देवीपाटन धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को अब रेलवे फाटक पर जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। तुलसीपुर नगर के हरैया चौराहा के पास एल आकार में ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा, जिसकी कुल लागत 100 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। इस ओवरब्रिज के बनने से नवरात्र जैसे बड़े आयोजनों में लाखों श्रद्धालुओं को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस जिलें में 896 करोड़ से बनेगा 14 किलोमीटर लंबा बाईपास
ओवरब्रिज का निर्माण राज्य सेतु निगम निर्माण इकाई, बाराबंकी और पहुंच मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की देखरेख में होगा। दोनों विभागों ने मिलकर कार्ययोजना तैयार करनी शुरू कर दी है। एसडीएम तुलसीपुर अभय कुमार सिंह ने बताया कि ओवरब्रिज और मार्ग का निर्माण जल्द शुरू होगा, जिससे तुलसीपुर शहर की जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
यहां पर बनेगा ओवरब्रिज
ओवरब्रिज एसएच-158 (बहराइच-सिरसिया-तुलसीपुर-गुलरिहा मार्ग) पर किमी 68 पर बनेगा।
टू-लेन ओवरब्रिज के लिए कुल 99.69 करोड़ स्वीकृत।
इसमें 36.75 करोड़ ओवरब्रिज और 62.93 करोड़ पहुंच मार्ग पर खर्च होंगे।
34.89 करोड़ रुपये की पहली किश्त शासन से जारी।
ओवरब्रिज की लंबाई और रूट
कलश चौराहा से देवीपाटन मंदिर तक एल-आकार में निर्माण होगा।
तहसील रोड की ओर 340 मीटर और हरैया मार्ग की ओर 370 मीटर लंबाई प्रस्तावित।
जरवा रोड की दिशा में यातायात को जोड़ने के लिए भवनियारपुर होते हुए पहुंच मार्ग बनेगा।