अयोध्या राम नवमी 2025: राम नवमी 2025 आज, 6 अप्रैल को पूरे भारत में भव्यता और बड़े उत्साह के साथ मनाई जा रही है. यह त्योहार भगवान राम के जन्म का प्रतीक है, हजारों भक्त प्रमुख धार्मिक स्थलों, विशेष रूप से अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में एकत्र हुए हैं, जहाँ नवनिर्मित राम जन्मभूमि मंदिर में उत्सव भारी भीड़ खींच रहा है. इस दिन के लिए नियोजित विस्तृत अनुष्ठानों और ऐतिहासिक घटनाओं को देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त मंदिर परिसर में एकत्र हुए हैं.
राम मंदिर सूर्य तिलक:
अयोध्या में राम नवमी की एक मुख्य विशेषता सूर्य तिलक है - एक असाधारण खगोलीय घटना जिसमें सूर्य की रोशनी दोपहर ठीक 12:00 बजे राम लला के माथे पर प्राकृतिक रूप से पड़ेगी, जो ईश्वरीय कृपा का प्रतीक है. दूरदर्शन द्वारा इस चार मिनट के क्षण का विश्व स्तर पर सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिससे लाखों लोग दूर से ही इस पवित्र समारोह का अनुभव कर सकेंगे.
मंदिर में होने वाले अनुष्ठानों में रामलला के दिव्य जन्म के समय अभिषेक, श्रृंगार, आरती और छप्पन भोग (56 प्रकार के भोजन) का भोग लगाना शामिल है. इस बीच, पूरे उत्तर प्रदेश में भक्त दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ में भाग ले रहे हैं, जो अष्टमी से शुरू हुआ रामचरितमानस का निरंतर पाठ है और आज इसका समापन होगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित शीर्ष नेताओं ने इस अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं तथा सभी के लिए शांति, समृद्धि और सद्भाव की कामना की है।