Balrampur News: आग से 11 परिवारों के घर जलकर हुए राख

बलरामपुर जिलें के सदर तहसील के ग्राम गनवरिया लक्ष्मनपुर में सोमवार की शाम एक भीषण आग में 11 घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। इस आग में दो बेटियों की शादी का सामान भी जल गया, जिससे उनकी शादी के अरमानों पर पानी फिर गया।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: अज्ञात कारणों से लगी आग में 50 बीघा की फसल जली 



सोमवार देर शाम चंपादेवी के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटों ने राम निवास, ओमकार, अज्ञेयराम, हनोमान, रामजस, तुलसीराम, नीबर, गंगाराम, बालकदास और ग्राम प्रधान संजय सिंह के फूस बैठकों को पूरी तरह नष्ट कर दिया। ग्रामीणों को आग बुझाने में घंटों संघर्ष करना पड़ा। आग में चारा मशीन, नगदी, साइकिल, और हनोमन व बालकदास के किराना दुकान और ढाबली में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। एसडीएम सदर, संजीव कुमार यादव ने बताया कि नुकसान का आकलन करने के लिए हल्का लेखपाल मिथुन चक्रवर्ती को भेजा गया है और रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.