Balrampur News: बलरामपुर जिलें के टेंगनवार गांव में मिला तेंदुए का शावक, दहशत में ग्रामीण

बलरामपुर जिलें के हरैया सतघरवा क्षेत्र के टेंगनवार गांव में गुरूवार की रात तेंदुए का शावक मिलने से गांव में दहशत है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक को दूध पिलाकर गांव में वापस छोड़ा है, जिससे शावक अपनी मां से मिल सके.





टेंगनवार गाँव के लोगों के अनुसार रात के समय जानवर के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. टाॅर्च जलाकर देखा तो वह तेंदुए का शावक लग रहा था. तुंरत वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई. 






उपप्रभागीय वनाधिकारी एमबी सिंह ने बताया कि रेंजर सत्रोहन लाल, वन दरोगा जीवरक्खन प्रसाद व दूधनाथ को मौके पर भेजा गया. टीम शावक को कुशलतापूर्वक पकड़कर रेंज में ले आई. शावक करीब एक माह का नर है. वन विभाग की टीम उसे दूध पिलाकर रात में शावक को उसी स्थान पर छोड़ा है, जहां से पकड़ा गया था ताकि शावक मां तक पहुंच जाए. ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.