बलरामपुर जिले के दो शैक्षिक संस्थानों को शीघ्र आधुनिक पुस्तकालय की सौगात मिलेगी। नवोदय विद्यालय तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 30.45 लाख रुपये से पुस्तकालय बनेंगे। इसमें विद्यार्थियों किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी, साथ ही वातानुकूलित बैठने का स्थान और निशुल्क वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी। यहां बैठक कर विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में जल्द गठित होंगी समितियां, आसानी से होगा कार्य
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थी शोर-शराबा से दूर सुकून भरे स्थान पर पढ़ाई करना चाहते हैं। घर पर ऐसा माहौल नहीं बन पाता है। ऐसे में शहर में कई स्थानों पर निजी पुस्तकालयों एवं लाइब्रेरी खुलने लगे हैं। इन स्थानों पर विद्यार्थियों से प्रति घंटे के हिसाब से किराया वसूला जाता है। संपन्न परिवार के बच्चे को फीस देकर एंट्री करवा लेते हैं लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को यह सुविधा नहीं मिल पाती है। ऐसे में जिला प्रशासन इन बच्चों के लिए पुस्तकालय बनवाने का प्रस्ताव मार्च माह में ही तैयार कराया था। निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में 12.95 लाख रुपये तथा डायट में 16.50 लाख रुपये से लाइब्रेरी बनाई जानी है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया कराई जा रही है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीन माह में लाइब्रेरी का कार्य पूरा करा लिया जाएगा।
युवाओं को मिलेगा फायदा
नवोदय विद्यालय एवं डायट में लाइब्रेरी बन जाने से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में सहूलियत मिलेगी। उन्हें पुस्तक के साथ-साथ वाईफाई की सुविधा मिलेगी, जिससे वह परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे - मृदुला आनंद, जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर