गोंडा के पंतनगर मोहल्ला निवासी नवनीत मिश्रा ने UPSC CSE 2024 में 436वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया जिलें का मान. नवनीत 2020 से दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहे थे और अपने 5वें प्रयास में सफलता हासिल की है.
नवनीत की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा गोंडा के सिटी मांटेसरी स्कूल से हुई. फिर आईआईटी मुंबई से बीटेक किया. इसके बाद एक साल बायो फार्मा कंपनी में नौकरी करने की, 2022 में इंडियन कार्पोरेट लॉ सर्विसेस (आईसीएलएस) में भी चयनित हुए.
यह भी पढ़े : गोंडा जिलें की मुस्कान श्रीवास्तव ने UPSC CSE 2024 में 36वीं रैंक हासिल कर जिलें का नाम किया रोशन
नवनीत अभी आईसीएलएस में ट्रेनिंग पर है. इनका पैतृक निवास करनैलगंज के मुंडेरवा में है. पिता नागेंद्र प्रसाद मिश्रा सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर हैं. माता भागवती मिश्रा गृहिणी हैं. इनके बड़े भाई रामानुज मिश्रा जवाहर नवोदय विद्यालय अलीगढ़ में शिक्षक हैं. दूसरे नंबर पर अश्वनी मिश्रा पीसीएस की तैयारी कर रहे हैं और तीसरे भाई आलोक मिश्रा बहराइच के नानपारा में प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं.