Balrampur News: भतीजों ने सगे चाचा को जिंदा जलाने का किया प्रयास

बलरामपुर जिलें के ललिया थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर सगे चाचा पर दो भतीजों ने शुक्रवार की आधी रात डीजल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। दोनों भतीजों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार



ललिया थाना के रतनपुर निवासी सुशील कुमार ने शनिवार को बताया कि मेरे पिता तरुण कुमार मिश्र (53) गांव में कोटे की दुकान करते हैं। बड़े पापा वासुदेव के बेटे लालू व झगरू से जमीन को लेकर पुराना विवाद है। शुक्रवार की शाम को पिता भोजन करके बरामदे में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे लालू व झगरू ने पिता पर डीजल डालकर माचिस से आग लगा दी। पिता की चीख-पुकार घर के लोग पहुंचे और आग बुझाई। उन्हें सीएचसी शिवपुरा ले जाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


संयुक्त जिला चिकित्सालय में उपचार के बाद उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्रभारी निरीक्षक थाना ललिया बृजानंद सिंह ने बताया कि आग में झुलसे तरुण कुमार के बेटे सुशील की तहरीर पर लालू व झगरू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तरुण मिश्र का लखनऊ में इलाज कराया जा रहा है। घटना के कारणों की छानबीन कराई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.