Balrampur News: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, छह घायल

बलरामपुर जिलें के ललिया थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव के पास रविवार की रात करीब डेढ़ बजे एक पिकअप सड़क के किनारे लगे पोल से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा चालक को झपकी आने से हुआ है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें के इन 11 स्थानों पर 1.30 करोड़ की लागत से होगा आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण



थाना ललिया क्षेत्र के अंतर्गत मथुरा बाजार में टेंट के कारोबारी सद्दाम राइनी ने बताया कि जनपद श्रावस्ती के थाना भिनगा ग्राम भंगभरा से सामान लेकर उनकी पिकअप दुकान पर आ रही थी। पिकअप पर सामान के साथ श्रमिक भी थे। चालक मथुरा बाजार निवासी छोटकऊ उस्ताद को वीरपुर गांव के पास झपकी आ गई, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे में खेत में लगे पोल से टकरा गई।


घटना में छांगुर (35) निवासी फत्तूपुर तनाजा थाना नवीन माॅडर्न जनपद श्रावस्ती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पिकअप चालक के साथ जनपद श्रावस्ती थाना नवीन माॅडर्न ग्राम फत्तूपुर विमलेश गुप्ता, रवि, बड़कऊ, बनकटवा श्रावस्ती निवासी अनवर व ग्राम चिलहरिया थाना सिरसिया श्रावस्ती निवासी चिंताराम घायल हो गए। घायलों का इलाज सीएचसी शिवपुरा में कराया गया। चार घायलों की हालत ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया। दो श्रमिकों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रभारी निरीक्षक थाना ललिया सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमाॅर्टम भेजकर चौकी प्रभारी मथुरा बाजार प्रतीक पांडेय को छानबीन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.