UP News: अवध और सिद्धार्थ विश्वविद्यालय ही कराएंगे द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं, उच्च शिक्षा विभाग से नहीं मिली अनुमति

देवीपाटन मंडल के बलरामपुर जिलें में नवस्थापित मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के बजाय अवध और सिद्धार्थ विश्वविद्यालय ही देवीपाटन मंडल के चारों जिले के सभी डिग्री कॉलेजों की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा कराएंगे। इसके लिए अवध विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा फॉर्म भरने की साइट खोल दी गई है। विद्यार्थियों को 17 अप्रैल तक परीक्षा फाॅर्म भरकर कॉलेज में जमा करने को कहा गया है। वहीं, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय 9 से 13 अप्रैल के बीच परीक्षा फॉर्म भरवा चुका है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: रेलवे ने चलाई समर स्पेशल ट्रेन, सूरत और मुंबई जाने के लिए मिलेगी रेल सुविधा



बलरामपुर जिलें में नवस्थापित मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने देवीपाटन मंडल के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती के 167 कॉलेजों में पढ़ने वाले स्नातक व परास्नातक के विद्यार्थियों की द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा कराने की बात कही थी, लेकिन अवध और सिद्धार्थ विश्वविद्यालय ने द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के परीक्षा फाॅर्म के विकल्प पर रोक लगा दी थी।


मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग की ओर से नए विश्वविद्यालय को द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा कराने के लिए अनुमति नहीं मिल सकी है। ऐसे में अयोध्या के डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय ने गोंडा के 87, बहराइच के 45 डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फाॅर्म भरने का विकल्प खोल दिया है। गोंडा के एलबीएस पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रो. आरके पांडेय ने बताया कि 17 अप्रैल तक विद्यार्थी परीक्षा फाॅर्म भरने के साथ ही उसकी एक प्रति कॉलेज में जमा करेंगे। साथ ही अवध विश्वविद्यालय की परीक्षा पूर्व की तरह ही कराई जाएगी। इसी तरह से सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध बलरामपुर के 24 और श्रावस्ती के 11 कॉलेजों के विद्यार्थियों के परीक्षा फाॅर्म भरवाए जा चुके हैं।


विश्वविद्यालय से कॉलेजों के संबद्धीकरण का काम तेज


मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि परीक्षा कराने की योजना को स्थगित करने के साथ ही विश्वविद्यालय से कॉलेजों के संबद्धीकरण, प्रवेश व कक्षाएं संचालित कराने पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन निर्माण, प्रवेश प्रक्रिया और कक्षाएं संचालित करने की तैयारी कर रहा है। अनुमति मिलने के बाद विश्वविद्यालय परीक्षा कराने का ऐलान भी करेगा।


विद्यार्थियों को मिली राहत, शुरू की तैयारी


मां पाटेश्वरी विवि की ओर से परीक्षा कराने के एलान के बाद जहां परीक्षा पैटर्न समेत गतिविधियों को लेकर विद्यार्थियों व शिक्षकों की चिंताएं बढ़ गई थीं, वहीं परीक्षा पैटर्न व सिलेबस को लेकर भी मुश्किलें हो रही थीं। इतना ही नहीं कुछ कॉलेजों में नए विश्वविद्यालय के परीक्षा पैटर्न पर आंतरिक मूल्यांकन भी शुरू कराया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.