Balrampur News: बलरामपुर जिलें में नवनिर्मित पांच राजकीय इंटर कॉलेजों का जल्द ही शुरू होगा संचालन

बलरामपुर जिले में शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए चार राजकीय इंटर कॉलेज और एक राजकीय हाईस्कूल बनकर तैयार हो गया है। बलरामपुर डीआईओएस के निरीक्षण के दौरान कॉलेजों में कुछ कमियां पाई गईं, जिनको दूर करने का निर्देश दिया गया है। कमियां दूर होने के साथ ही हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। और जल्द ही संचालन शुरू कर दिया जाएगा।




यह भी पढ़ें : पहलगाम अटैक के बाद भारत ने सख्त कदम उठाए है, ये 5 बड़े फैसले लिए गए



सदर विकास खंड के घुघुलपुर गांव में 8,36,22,000 रुपये की लागत से बालक और बालिकाओं के लिए दो राजकीय इंटर कॉलेजों का निर्माण कराया गया है। नेपाल सीमा से सटे हरैया सतघरवा विकासखंड के लखौरा गांव में 4,18,11,000 रुपये की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण कराया गया है। इतनी ही लागत से श्रीदत्तगंज विकास खंड के तेंदुई गांव में भी राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण हुआ है। इसके अलावा बनकटवा पतझी कला गांव में 69.51 लाख रुपये से राजकीय हाईस्कूल का निर्माण कराया गया है। सभी विद्यालयों के भवन बनकर तैयार हो चुके हैं।


हस्तांतरण होते ही शुरू होगा संचालन


बलरामपुर जिले में चार राजकीय इंटर कॉलेज व एक राजकीय हाईस्कूल बनकर तैयार है। कॉलेजों के निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां सामने आई थीं। इन कमियों को दूर करने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया गया है। कमियां दूर होते ही हस्तांतरण कराकर पढ़ाई शुरू करा दी जाएगी - मृदुला आंनद, डीआईओएस

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.