Balrampur News: बढ़नी-गोरखपुर डेमू समेत इस ट्रेन का संचालन हुआ बहाल

गोरखपुर जंक्शन पर ब्लॉक के चलते निरस्त की गई दो जोड़ी मेमू ट्रेनों का संचालन 23 अप्रैल से 6 मई, 2025 तक बहाल कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 75118/75117 ट्रेनों का संचालन नकहा जंगल से बढ़नी के मध्य बहाल कर दिया गया है। ये ट्रेन नकहा जंगल से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।




यह भी पढ़ें : यूपी के इस जिलें में बनने जा रहा नया बाईपास, इन गांवों से होकर गुजरेगा, पहली किस्त हुई जारी



75107/75108 नकहा जंगल-गोण्डा-नकहा जंगल डेमू का संचलन 23 अप्रैल से 06 मई,2025 तक बढ़नी से गोण्डा के मध्य बहाल कर दिया गया है। यह ट्रेन नकहा जंगल से बढ़नी के बीच निरस्त रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.