जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया है. भारत ने उन्हें 48 घंटे में भारत छोड़ने को कहा है. सोशल मीडिया पर अब लोग ये सवाल कर रहे हैं कि पाकिस्तान से नेपाल के भारत में आई सीमा हैदर का क्या होगा?
सीमा हैदर इस समय यूपी के नोएडा में रह रही है. नेपाल के रास्ते से अवैध तरीके से भारत आई और भारत के रहने वाले सचिन के बच्चे की मां बनी सीमा हैदर को भी पाकिस्तान जाना होगा? इस मामले में सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि “सीमा की सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. उसके डॉक्यूमेंट्स गृह मंत्रालय और ATS के पास जमा हैं. महामहिम राष्ट्रपति के यहां याचिका लंबित है और वह अदालत के हर निर्देश का पालन कर रही हैं.”
सीमा के वकील ने बताया कि आतंकी हमले की खबर सुनकर सीमा हैदर काफी दुखी हैं. वे अपनी नवजात बेटी के साथ अस्पताल में भर्ती हैं. ध्यान देने वाली बात है कि सीमा हैदर अपने पहले पति से 4 बच्चों के साथ 2023 में पाकिस्तान के जैकोबाबाद (सिंध प्रांत) से नेपाल के रास्ते भारत पहुंची थीं. सीमा हैदर ने पिछले महीने एक बेटी को जन्म दिया है जिसके पिता सचिन मीणा हैं.
हिंदू धर्म अपना चुकी हैं सीमा
सीमा के वकील ने बताया कि वो पाकिस्तान से भारत आकर हिंदू धर्म अपना चुकी हैं. उनका विवाह सचिन मीणा से हिंदू रीति-रीवाज के साथ हुआ है.
यह भी पढ़े : क्या पाकिस्तान ने मनाया पहलगाम हमले का जश्न? हाई कमिशन में केक ले जाने का वीडियो वायरल, देखे
धमकियों का भी किया खुलासा
एपी सिंह ने खुलासा किया कि सीमा और उनके परिवार को कुछ पाकिस्तानी तत्वों की ओर से धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि “हम भारत सरकार और कोर्ट के हर फैसले को मानेंगे, लेकिन सीमा इस आतंकी घटना से बेहद दुखी हैं और भारत के साथ खड़ी हैं.”
कौन हैं सीमा हैदर?
सीमा, पाकिस्तान के जैकोबाबाद (सिंध) की रहने वाली हैं. मई 2023 में नेपाल के रास्ते भारत आईं और जुलाई में नोएडा में सचिन मीणा के साथ पकड़ी गई थीं. दावा है कि दोनों की मुलाकात 2019 में एक ऑनलाइन गेम के जरिए हुई थी. सीमा पहले से शादीशुदा हैं और चार बच्चों की मां हैं. भारत आने के बाद उन्होंने हिंदू धर्म अपनाकर शादी की और यहीं बसने का इरादा जताय