यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा 2025 में बलरामपुर जिलें में कन्या इंटर कॉलेज, हरैया की छात्रा प्रीति ने 94.17% (565/600) अंक प्राप्त कर जिलें में पहला स्थान प्राप्त किया है.
दूसरे स्थान पर श्री सद्गुरु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज,रमनगरा लालपुर के छात्र विश्वास पटेल ने 93.83%(563/600) है.
तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से तीन छात्र-छात्राएं है—अरशद वारसी खान (गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, गैसड़ी), अनामिका मिश्रा (सिटी मोंटेसरी इंटर कॉलेज, बलरामपुर),मनोज कुमार मौर्य (राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शहजौरा) इन तीनों ने 93.50% (561/600) अंक प्राप्त किया है.
बलरामपुर जिलें में इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा के लिए कुल 20,823 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था. जिनमें से 19,723 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए. कुल 18,360 (93.09%) परीक्षार्थी सफल घोषित हुए है.
हाईस्कूल में बलरामपुर जिलें में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं की लिस्ट-
- प्रीति सिंह - कन्या इंटर कॉलेज हरैया बलरामपुर, अंक 565/600, 94.17%
- विश्वास पटेल - श्री सद्गुरु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज रमनगरा लालपुर बलरामपुर, अंक 563/600, 93.83%
- अरशद वारसी खान - गवर्नमेंट इंटर कॉलेज गैसड़ी बलरामपुर, अनामिका मिश्रा - बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज, मनोज कुमार मौर्या - राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहजौरा बलरामपुर अंक 561/600, 93.50%
- महिमा गुप्ता- स्कॉलर एकेडमी इंटर कॉलेज उतरौला बलरामपुर, अंक 560/600, 93.33%
- गृजेंद्र पटेल- बलरामपुर सिटी मोंटसरी इंटर कॉलेज बलरामपुर, अंक 558/600, 93%
- अमरनाथ शुक्ला- सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज बलरामपुर, अंक 557/600, 92.83%
- युवराज सिंह यादव- गवर्नमेंट इंटर कॉलेज गैसड़ी बलरामपुर, अनामिका कसौधन - बलरामपुर सिटी मोंटेसरी इंटर कॉलेज और कोमल- एस वी बी पी जी इंटर कॉलेज गालिबापुर, अंक 555/600, 92.50%
- गोल्डी गुप्ता- स्कॉलर एकेडमी इंटर कॉलेज उतरौला बलरामपुर, अंक 553/600, 92.17%
- दिव्यांशी शुक्ला- बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज और मोहम्मद ताबिश - हाजी शब्बीर हसन इंटर कॉलेज पचपेड़वा बलरामपुर, अंक 552/600, 92%
- असनया जायसवाल- बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज बलरामपुर और मलिक शोएब - पंडित रामदुलारे पाण्डेय एस इंटर कॉलेज, अंक 551/600, 91.83%
बलरामपुर जिलें के 67 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा संपन्न हुई, जिनकी निगरानी 3 जोनल, 9 सेक्टर व 67 स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स ने की. प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतज़ाम किए गए थे, जिसमें महिला पुलिस की भी तैनाती रही.परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जिलेभर में उत्साह का माहौल है.छात्र-छात्राएं मिठाई बांटकर खुशी मना रहे हैं.
अगर हम बीते दो वर्षों की बात करे तो यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2024 में बलरामपुर जिले की एच.आर.ए. इंटर कॉलेज, उतरौला की छात्रा तबस्सुम बानो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 96.17 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक इंटर कॉलेज, परसा पलईडीह के छात्र शिवम ने 95.83 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि स्कॉलर एकेडमी इंटर कॉलेज, उतरौला के मोहम्मद असद ने 95.67 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया.
वही वर्ष 2023 में बलरामपुर जिले के बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज की छात्रा प्रिंसी उपाध्याय ने हाईस्कूल परीक्षा में 600 में से 574 अंक (95.67%) प्राप्त कर टॉप किया था. इसी कॉलेज के आनंद मिश्र ने 572 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया था. जबकि तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से पंकज कश्यप, अमन गुप्ता और शिफा भट्ट रहे थे, जिन्हें 568 अंक प्राप्त हुए थे. 2023 में जिले में कुल 20,475 पंजीकृत छात्रों में से 19,293 ने परीक्षा दी थी और 17,509 सफल हुए थे.इस प्रकार पास प्रतिशत 90.75 रहा था.