बरसात शुरू होने से पहले सिंचाई विभाग ने बलरामपुर जिले के नौ नालों में सिल्ट सफाई की तैयारी शुरू कर दी है। नालों की सफाई होने से बरसात के दिनों में पानी का बहाव बेहतर होगा। इससे नालों में आने वाले उफान को रोका जा सकेगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही नालों की सफाई शुरू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : 'आतंकियों ने मां-बहनों के सामने उनका सिंदूर उजाड़ा, अब परिणाम देखेंगे', पहलगाम हमले पर बोले CM Yogi
बाढ़ के दिनों में पहाड़ी नालों में बाढ़ आने से कई गांव प्रभावित होते हैं। हालांकि यह बाढ़ दो-तीन दिन ही रहती है, लेकिन बाढ़ के साथ आने वाले बालू व मिट्टी से किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती हैं। तमाम गांवों की सड़कें कटकर तबाह हो जाती हैं। बाढ़ की इस तबाही को रोकने के लिए नालों की सफाई का काम बरसात से पहले पूरा कराने की तैयारी विभाग ने कर ली है।
बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता संजय कुमार ने बताया कि बरगदहवा, रमनगरा व सुतैया नाले की सफाई कराई जानी है। इसके अलावा सेमरहवा, बरूनी, कटहा व चकइया नाले में सिल्ट सफाई होनी है। इसी तरह सिरिया नाले के विभिन्न स्थानों की सफाई होगी। नालों की सफाई होने के बाद बरसात के दिनों में पहाड़ी नालों में आने वाले बाढ़ के तेज बहाव को रोका जा सकेगा।