Balrampur News: 100 करोड़ की लागत से बनेगा तुलसीपुर में रेलवे ओवरब्रिज, जल्द ही शुरू होगा कार्य

बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर स्थित सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर धाम में मां पाटेश्वरी का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओंं को अब जाम की परेशानी से नहीं जूझना पड़ेगा। तुलसीपुर शहर के हरैया चौराहा के पास रेलवे क्रासिंग पर सौ करोड़ की लागत से ओवरब्रिज बनाने के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिली है। यह रेलवे क्रासिंग बंद होने पर श्रद्धालुओं के साथ ही शहर की 20 हजार से अधिक की आबादी को घंटों जाम की परेशानी से जूझना पड़ता है।





यह भी पढ़ें : नेशनल हाईवे-730 तुलसीपुर-गैंसडी मार्ग पर दो कारों के बीच हुई भीषण टक्कर, कई घायल



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन स्तर से मिली स्वीकृति के बाद अब जल्दी इसके निर्माण पर खर्च होने वाली धनराशि का बजट भी मिलने की उम्मीद है। तुलसीपुर शहर में हरैया चौराहा के पास एसएच 158 (बहराइच-सिरसिया-तुलसीपुर-गुलरिहा मार्ग) के किलोमीटर 68 में स्थित रेलवे फाटक पर प्रतिदिन 14 जोड़ी सवारी व कई मालवाहक ट्रेनें गुजरती हैं। ट्रेनों के आने पर रेलवे फाटक बंद होने से दोनों तरफ घंटों जाम लग जाता है। चैत्र व शारदीय नवरात्र में देवीपाटन धाम में एक माह तक लगने वाले राजकीय मेले के दौरान जाम की परेशानी श्रद्धालुओं को काफी परेशान करती है।


साथ ही तुलसीपुर शहर की 20 हजार से अधिक आबादी को जाम से प्रतिदिन जूझना पड़ता है। हरैया चौराहा के पास एसएच 158 (बहराइच-सिरसिया-तुलसीपुर-गुलरिहा मार्ग) के किलोमीटर 68 में स्थित रेलवे सम्पार संख्या-123 ए पर टू-लेन ओवर ब्रिज का निर्माण कराने के लिए भी शासन ने 99 करोड़ 69 लाख 51 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं। इसमें ओवर ब्रिज निर्माण पर 36 करोड़ 75 लाख 81 हजार रुपये और पहुंच मार्ग पर 62 करोड़ 93 लाख 70 हजार रुपये खर्च होंगे। शासन स्तर से ओवर ब्रिज व पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 34 करोड़ 89 लाख 33 हजार रुपये अवमुक्त कर दिए गए हैं। 


दो विभागों को मिली जिम्मेदारी


तुलसीपुर शहर में हरैया चौराहा के पास रेलवे ओवरब्रिज और पहुंच मार्ग निर्माण के लिए दो विभागाें को जिम्मेदारी सौंपी गई है। परियोजना प्रबंधक राज्य सेतु निगम निर्माण इकाई बाराबंकी को रेलवे ओवरब्रिज और लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को पहुंच मार्ग का निर्माण कराना है।


तुलसीपुर नगर स्थित हरैया चौराहा के पास रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई है। बजट आवंटित कर दिया है। जल्द ही कार्य शुरु कराया जाएगा - पवन अग्रवाल, जिलाधिकारी बलरामपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.