Balrampur News: रेलवे ने चलाई समर स्पेशल ट्रेन, सूरत और मुंबई जाने के लिए मिलेगी रेल सुविधा

रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाकर बलरामपुर जिले के लोगों को सूरत और मुंबई जाने के लिए रेल की सुविधा मिलेगी। बढ़नी से बलरामपुर होते हुए ट्रेन गुजरात तक जाएगी। 13 अप्रैल से अप और 14 अप्रैल से डाउन ट्रेन संचालित होगी। अप ट्रेन 29 जून तक और डाउन ट्रेन 30 जून तक चलेगी। ट्रेन की सीटों की बुकिंग आठ अप्रैल से शुरू हो गई है। स्पेशल ट्रेन का संचालन होने से जिले के लोगों को लाभ मिलेगा।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: 100 करोड़ की लागत से बनेगा तुलसीपुर में रेलवे ओवरब्रिज, जल्द ही शुरू होगा कार्य



पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्त के अनुसार मुंबई से लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर से बढ़नी तक नई ट्रेन संचालित करने की तैयारी की जा रही है। गर्मी में मुंबई व सूरत शहरों के लिए हर वर्ष विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाता है। मुंबई से सूरत, वड़ोदरा, कानपुर व लखनऊ होते हुए गोंडा, बलरामपुर व बढ़नी के लिए 12 ट्रिप नई ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा।






गाड़ी संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस बढ़ी स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09043 बढ़नी बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 14 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी। इस ट्रेन में जनरल स्लीपर और एसी कोच रहेंगे। मुंबई से इसकी बुकिंग आठ अप्रैल को सुबह आठ बजे से शुरू कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.