उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में ओवरब्रिज और अंडरपास निर्माण के दौरान बिछाए गए 12 गर्डरों को हटाने की भी तैयारी शुरू हो गई है। 30 अप्रैल और एक मई को ये गर्डर हटाए जाएंगे। इसके लिए रेलवे ने 10 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है। इस दौरान ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन बीते 16 अप्रैल से तीन मई तक मेगा ब्लॉक लेकर तीसरी लाइन एवं समपार फाटकों को बंद करने का कार्य युद्धस्तर से कर रहा है। 23 अप्रैल को गोंडा से करनैलगंज के बीच अप लाइन पर मेगा ब्लॉक लेकर मिश्रौलिया समपार फाटक पर बने ओवरब्रिज के बगल स्थित अंडरपास में तीन गर्डर बिछाने का काम किया गया। वहीं, गोंडा कचहरी से मैजापुर रेलवे स्टेशन के बीच स्थित गेट संख्या 262- सी पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए तीन गर्डर बिछाए गए। दूसरे दिन 24 अप्रैल को डाउन ट्रैक पर उक्त स्थानों पर ही तीन-तीन गर्डर बिछाए गए थे।
वरिष्ठ सहायक मंडल अभियंता आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रैक को सपोर्ट देने के लिए गर्डर बिछाए गए थे। अब 30 अप्रैल व एक मई को ये गर्डर हटाए जाएंगे। इसके लिए पहले दिन 03.30 घंटे तथा दूसरे दिन 6.30 घंटे का ब्लॉक रहेगा।
रेलवे प्रशासन ने 16 अप्रैल से तीन मई तक विभिन्न रेलवे खंड पर इंजीनियरिंग कार्य पूरा करने के लिए मेगा ब्लॉक लिया है। 27 अप्रैल से लेकर तीन मई तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से 122 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। 32 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इसमें गोंडा से बस्ती होकर लखनऊ के बीच चलने वाली चलने वाली इंटरसिटी, आम्रपाली, कोचीन, अवध, जम्मू तवी व गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन शामिल हैं। एक सप्ताह तक गोंडा के लोगों को लखनऊ, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, छपरा, देवरिया, कानपुर व अन्य महानगरों के लिए ट्रेन की सुविधा में कठिनाई होगी।