Railway News: गोरखपुर से होकर चलने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, डेमू ट्रेनों का शेड्यूल बदला

गोरखपुर से चलने और यहां आने वाली ट्रेनों के संचालन पर एक बार फिर असर पड़ा है। रेलवे द्वारा राउरकेला और बंडामुंडा स्टेशनों पर चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य और गोरखपुर यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मौर्य एक्सप्रेस का रूट बदला गया है। वहीं पहले से रद्द की गई चार जोड़ी डेमू ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है। 




यह भी पढ़ें : Delhi University News: DU कॉलेज की प्रिंसिपल ने कॉलेज की दीवारों पर लगाया गोबर, वीडियो हुई वायरल , जाने क्या है पूरा मामला 



इन ट्रेनों को किया शॉर्ट निरस्तीकरण 


गोरखपुर से 21 अप्रैल को चलने वाली 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर मौर्य एक्सप्रेस अब हटिया तक ही जाएगी। हटिया से सम्बलपुर के बीच ट्रेन का संचालन रद्द रहेगा।


23 अप्रैल को सम्बलपुर से गोरखपुर आने वाली 15027 मौर्य एक्सप्रेस अब सम्बलपुर से नहीं, हटिया से चलेगी। सम्बलपुर से हटिया के बीच ट्रेन नहीं चलेगी।


गोरखपुर यार्ड में चल रहा नॉन इंटरलॉकिंग का काम


गोरखपुर में चल रहे तकनीकी कार्यों के कारण पहले से निरस्त की गई चार जोड़ी डेमू ट्रेनों में से कुछ का संचालन 23 अप्रैल से 6 मई 2025 तक आंशिक रूप से बहाल किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले गाड़ियों की स्थिति की जानकारी अवश्य लें, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके।


75118/75117 बढ़नी-गोरखपुर-बढ़नी डेमूः यह ट्रेन बढ़नी से नकहा जंगल के बीच चलेगी, लेकिन नकहा जंगल से गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी।


75107/75108 नकहा जंगल-गोण्डा-नकहा जंगल डेमूः इसका संचालन बढ़नी से गोण्डा के बीच किया जाएगा। नकहा जंगल से बढ़नी के बीच यह गाड़ी रद्द रहेगी।


75109/75110 और 75113/75114 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा डेमूः इन दोनों ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बहाल कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.