जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसारन घाटी में आतंकी हमला 26 लोगों की हुई मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसारन घाटी में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ इसमें 26 लोगों की मौत हो गई. आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की. मरने वालों में एक यूएई और एक नेपाल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं. बाकी पर्यटक यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं.





जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसारन घाटी में दोपहर करीब 2.45 बजे हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने यूपी से आए शुभम द्विवेदी से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी. शुभम की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। वो हनीमून पर यहां आया था।


आतंकियों ने दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है. प्रशासन ने आतंकी हमले में एक मौत की बात कही थी, लेकिन करीब 4 घंटे बाद न्यूज एजेंसी ने 26 मौतों की जानकारी दी. घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पहलगाम में हमले वाले इलाके को घेर लिया है.हेलिकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है.


यह भी पढ़े : UPSC CSE 2024 का रिजल्ट किया जारी, शक्ति दुबे ने हासिल किया पहला स्थान, जानिए UPSC के टॉप 10 कैंडिडेट्स 



मरने वालों के नाम

 1. मनुज नाथ (कर्नाटक) 2. शिवम मोगा (कर्नाटक) 3. लेफ्टिनेंट विंजय नरवाल (हरियाणा) 4. शुभम द्विवेदी (यूपी) 5. दिलीप डेसले (महाराष्ट्र) 6. अतुल मोहने (महाराष्ट्र) 7. सैयद हुसैन शाह (अनंतनाग) 8. सुदीप नेवपाने (नेपाल) 9. बिटन अधकेरी उधवानी कुमार (यूएई) 12. संजय लेले 13. हिम्मत कलाथय 14. प्रशांत कुमार 15. मनीष रंजन (हैदराबाद) 16. रामचन्द्रन 17. शलिंदर कल्पिया 18. दिनेश मिरानिया (छत्तीसगढ़)


घायलों के नाम 

1. विनो भट्ट (गुजरात) 2. एस बालचंद्रू (महाराष्ट्र) 3. अभिजवन राव (कर्नाटक) 4. संतरू (तमिलनाडु) 5. साहसी कुमारी (उड़ीसा) 6. डॉ. परमेश्वर 7. माणिक पाटिल 8. रिनो पांडे


इमरजेंसी हेल्प डेस्क नंबर

अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9596777669 और 01932225870 जारी किए हैं. इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किया है.


श्रीनगर पुलिस की हेल्प डेस्क इमरजेंसी नंबर 0194-2457543, 0194-2483651, एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद का नंबर 7006058623 जारी किया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.