बलरामपुर में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, गोली मारकर हत्या की आशंका, हत्यारों की तलाश के लिए टीम गठित

बलरामपुर में गुरुवार सुबह थाना नगर कोतवाली के अंतर्गत दिपवा बाग बांध के पास एक युवक का शव मिला. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान शत्रुघ्न द्विवेदी उर्फ बाबू पुत्र कृष्ण कुमार द्विवेदी निवासी मुहल्ला खलवा के तौर पर हुई है. एसपी ने हत्यारों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है.






मृतक के भाई सेवक दास उर्फ मुन्ना पंडित ने बताया कि उनका परिवार झारखंडी राधा-कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना करता है. बुधवार शाम कुछ लोग मंदिर आए थे, जो बाबू के बारे में पूछताछ कर रहे थे. बाबू का मोबाइल नंबर मांग रहे थे. उनका परिचय और बाबू से क्या काम है, पूछने पर बिना बताए चलाए गए.






रात आठ बजे कुछ लोग बाबू को घर से बुला ले गए थे.उसके बाद वह घर नहीं लौटा. काफी देर हो जाने पर खोजबीन शुरू की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. गुरुवार सुबह दिपवा बाग में बाबू का शव पड़ा होने की सूचना मिली. 


यह भी पढ़े : बलरामपुर जिलें के रानी तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू, 50 लाख रुपए से किया जाएगा विकसित


उधर, हत्या की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार भी दलबल के साथ पहुंच गए.बाबू का शव बाग में औंधे मुंह जमीन पर पड़ा था. एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया गोली मारकर हत्या करने मामला प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा. फोरेंसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। परिवारीजनों के अनुसार कुछ लोग शत्रुघ्न द्विवेदी को घर से बुलाकर ले गए थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गईं हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.