मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर से संबद्ध देवीपाटन मंडल के 167 महाविद्यालयों में अपना पाठ्यक्रम लागू होगा। विश्वविद्यालय स्तर से की जा रही इसकी तैयारी के तहत पाठ्यक्रम समिति का गठन किया गया है। समिति में शामिल विषय विशेषज्ञ जल्दी पाठ्यक्रम का मसौदा तैयार कर विश्वविद्यालय को सौंपेगे। सभी विषय विशेषज्ञ अपने-अपने विभाग के पाठ्यक्रम की विषय सामग्री के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया के नियम भी तैयार करेंगे।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: भतीजों ने सगे चाचा को जिंदा जलाने का किया प्रयास
मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय चार जिलों में संबद्ध होने वाले महाविद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था को एक समान बनाने की कवायद में जुटा है। ताकि आने वाले दिनों में महाविद्यालयों में एक समान पाठ्यक्रम और नियमों को लागू किया जा सके। कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह ने ना बताया कि पाठ्यक्रम समिति को ही पूरी रणनीति तैयार करनी है। इसके लिए शुक्रवार से बैठकों का दौर शुरू होगा। महाविद्यालयों में जिन विषयों की पढ़ाई हो रही है, उसी के आधार पर पाठ्यक्रम तैयार होगा। शोध के पाठ्यक्रम व प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी पर भी पाठयक्रम समिति विचार करेगी।
जरूरत के हिसाब से तैयार होगा पाठ्यक्रम
मां पाटेश्वरी विवि देवीपाटन मंडल के चारों जिलों के विद्यार्थियों की आवश्यकता व जरूरत के हिसाब से पाठ्यक्रम तैयार करेगा। इसके लिए बहराइच में इको टूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए विवि में पढ़ाई के प्रबंध होंगे। जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।
रोजगारपरक शिक्षा की तैयारी
जिलों की आवश्यकताओं का अध्ययन करके पढ़ाई की ऐसी व्यवस्था होगी। जिससे आने वाले दिनों में युवाओं को स्थानीय स्तर पर भी रोजगार मिल सके। इससे जिले की आवश्यकता को सोचकर ही तैयारी की जा रही है - प्रो. रविशंकर सिंह, कुलपति मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर