Balrampur News: बलरामपुर जिलें के कोडरी-मथुरा-चौधरीडीह मार्ग के निर्माण का रास्ता साफ, मिला बजट

बलरामपुर जिले में सिरसिया क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी है। हरिहरगंज कोड़री से मथुरा बाजार तक का मार्ग अब नया रूप लेगा। इस मार्ग की कुल लंबाई 16 किलोमीटर है। वर्षों से यह सड़क गड्डों से भरी और जर्जर स्थिति में थी। स्थानीय ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार



सरकार ने इस मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति दे दी है। इस प्रोजेक्ट के तहत पूरे मार्ग को चौड़ा किया जाएगा और मजबूत बनाया जाएगा। निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की संभावना है। इससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। इस 16 किलोमीटर लंबे मार्ग के लिए 46 करोड़ 11 लाख 51 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है, और 5 करोड़ 81 लाख 94 हजार रुपये की पहली किस्त भी जारी की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.