Balrampur News: 223 करोड़ से बनेंगी यह पांच प्रमुख सड़कें, आवागमन होगा सुगम

उत्तर प्रदेश शासन ने 31 मार्च को बलरामपुर जिले में पांच महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण के लिए 223.15 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इसके साथ ही इन सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। जल्द ही सभी प्रक्रिया को पूरा करके सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बाइक और साइकिल सवार के बीच हुई टक्कर, साइकिल सवार की मौत



स्वीकृत बजट में पांचों सड़कों के लिए 53 करोड़ 53 लाख 42 हजार रुपये की पहली किस्त जारी की गई है। इसके अलावा, लंबे समय से लंबित चोरघटा घाट पुल के पुनरीक्षित बजट को भी स्वीकृति मिल गई है। पहले इस पुल के निर्माण के लिए 3 करोड़ 46 लाख 76 हजार रुपये का बजट स्वीकृत था। लेकिन अब शासन ने 7 करोड़ 27 लाख 57 हजार रुपये की स्वीकृति दे दी है, जिससे पहुंच मार्ग निर्माण की अड़चन दूर हो गई है। इस बजट और पहली किस्त के बाद इन सड़कों के निर्माण का कार्य नए वित्तीय वर्ष के पहले महीने में ही शुरू हो सकेगा।


इन पांच सड़कों के लिए आवंटित हुआ बजट


उतरौला-तुलसीपुर मार्ग (9 किमी.)


इस सड़क निर्माण के लिए 31 करोड़ 86 लाख 74 हजार रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। इसके लिए 11 करोड़ 15 लाख 36 हजार रुपये की पहली किस्त जारी की गई है।






बलरामपुर से बस्ती मार्ग (21 किमी.)


बलरामपुर जिले की सीमा में शामिल इस मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए 74 करोड़ 73 लाख 82 हजार रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। और 26 करोड़ 15 लाख 84 हजार रुपये की पहली किस्त भी जारी कर दी गई है।






दुधरा कैथोलिया सिंगारजोत मार्ग (11.7 किमी.)


इस मार्ग के लिए 29 करोड़ 81 लाख 75 हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है और 3 करोड़ 76 लाख 30 हजार रुपये की पहली किस्त दी गई है।






महेशभारी भैंसहवा मार्ग (18.8 किमी.)


इसके लिए 52 करोड़ 61 लाख 36 हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है, और 6 करोड़ 63 लाख 98 हजार रुपये की पहली किस्त दी गई है।






कोड़री-मथुरा से चौधरीडीह मार्ग (16 किमी.)


इस मार्ग के लिए 46 करोड़ 11 लाख 51 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है, और 5 करोड़ 81 लाख 94 हजार रुपये की पहली किस्त भी जारी की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.