बलरामपुर जिलें के भांभर रेंज के ग्राम मनकौरा-भगवानपुर के मजरा टिकुइया गांव में रविवार को तेंदुए के तीन शावक पाए गए। मादा तेंदुआ गांव के आसपास घूम रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। शावकों को देखने के लिए आसपास के गांवों से भीड़ उमड़ रही है, पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है।
ग्राम टिकुइया के निवासी दिलीप ने बताया कि उनका पुराना खपरैल मकान गांव में ही स्थित है। रविवार सुबह वह जब अपने मकान पर पहुंचे, तो देखा कि तीन तेंदुए के शावक आपस में खेल रहे थे। गांव के निवासियों ने बताया कि गांव के बीचो बीच तेंदुए के तीन शावक मिलने से ग्रामीणों में डर फैल गया है। मादा तेंदुआ पास की झाड़ियों में छिपी हुई है, जिससे कभी भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. एम सेम्मारन ने बताया कि सभी शावक सुरक्षित हैं। मादा तेंदुआ उन्हें लेने जरूर आएगी। गांव में वन विभाग की चौकसी बढ़ा दी गई है।
मौके पर भेजे गए वन कर्मी
उप प्रभागीय वनाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि दोपहर में ग्रामीणों ने फोन करके सूचना दी थी। मौके पर वन विभाग की टीम भेजी गई, जिसने शावकों को सुरक्षित कब्जे में ले लिया है। मादा तेंदुआ की तलाश झाड़ियों में की जा रही है। वनकर्मियों ने शावकों को दूध पिलाया और ग्रामीणों को सलाह दी कि वे झाड़ियों के पास न जाएं और शावकों के साथ कोई छेड़छाड़ न करें।