Balrampur News: पांच दिन तक होगी पेड़ों की टहनियों की कटाई, बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

गर्मियों के दिनों में तेज हवाओं और तूफान से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए आठ अप्रैल से 12 अप्रैल तक पेड़ों की टहनियों की कटान का अभियान चलाया जाएगा। पांचों दिन सुबह आठ बजे से 11 बजे तक बिजली की कटौती की जाएगी। अधिशासी अभियंता बालकृष्ण ने बताया कि आठ अप्रैल को कोर्ट फीडर जनपद न्यायालय के नए व पुराने परिसर में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक पेड़ों की टहनियों की कटाई की जाएगी। कार्य के दौरान तीन घंटे की बिजली कटौती की जाएगी।




यह भी पढ़ें : IPL 2025: आईपीएल में आज मुंबई का सामना बेंगलुरु से, Fantasy Team बनाने से पहले जरूर पढ़ें यह खास टिप्स



सिटी लाइन में नौ अप्रैल को सुबह आठ बजे से 11 बजे तक कार्य होगा। इस दौरान बलरामपुर टाउन के संपूर्ण क्षेत्र के साथ मोहल्ला सिविल लाइन, पहलवारा, नीलकोठी, अचलापुर, झारखंडी, तुलसीपार्क, करबला, छोटा व बड़ा धुसाह, सुहागिनपुरवा, खम्हौवा, विशुनापुर, वीर विनय चौराहा, चौक रोड, जिला पुरुष व महिला अस्पताल की बिजली तीन घंटे तक काटी जाएगी। सिविल लाइन में सुबह आठ 11 बजे तक 10, 11 व 12 अप्रैल को पेड़ों के टहनिया की कटाई कराई जाएगी। इसमें सिविल लाइन, बेकल उत्साही रोड, खम्हौवा, विशुनापुर, सिरसिया, पीपल तिराहा, स्टेडियम रोड, अचलापुर, करबला, रोडवेज, जिला पंचायत, बीएसए व बीडीओ कार्यालय परिसर की बिजली प्रत्येक दिन तीन-तीन घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.