उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कुल 14 दिनों में 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक करवाया गया। इस बार करीब 55 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम देने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 51.37 लाख छात्र-छात्राओं ने दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर बोर्ड परीक्षा दी। अब इन सभी विद्यार्थियों को नतीजे जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म होने वाला है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: रेलवे ने चलाई समर स्पेशल ट्रेन, सूरत और मुंबई जाने के लिए मिलेगी रेल सुविधा
माध्यमिक शिक्षा परिषद् की ओर से 2 अप्रैल तक करीब 3 करोड़ कापियों का मूल्यांकन कार्य पूरा किया जा चुका है। बोर्ड सचिव की ओर से दी गई डिटेल के मुताबिक कॉपियों की जांच के बाद रिजल्ट तैयार करने में 15 से 20 दिन का समय लगेगा। ऐसे में अनुमान है कि नतीजे 25 अप्रैल से पहले घोषित किया जा सकता है। पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो रिजल्ट की घोषणा दोपहर 2 बजे की जा सकती है जिसके लिए नोटिफिकेशन एक दिन पहले जारी कर दी जाएगी।