यूपी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी, 12 वीं में 97.20 फीसदी मार्क्स के साथ महक जायसवाल बनीं टॉपर, वहीं 10वीं के टॉपर बने यश प्रताप सिंह

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शुक्रवार, 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह नतीजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन जारी किए गए। करीब 27 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है।






बोर्ड सचिव भगवती सिंह की उपस्थिति में परिणामों की घोषणा की गई। छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।


यूपी बोर्ड 12वीं पास परसेंटेज 2025


यूपी बोर्ड रिजल्ट: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.60 फीसदी और छात्राओं का 86.37 फीसदी रहा है। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रयागराज की महक जायसवाल और यश प्रताप ने टॉप किया है।


यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर महक जायसवाल प्रयागराज की रहने वाली हैं. इन्होंने 97.20 फीसदी मार्क्स हासिल किए हैं.


यूपी 10वीं के टॉपर बने यश प्रताप सिंह

बोर्ड की ओर से जानकारी देते हुए कहा कि हाईस्कूल का रिजल्ट 90.11 और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 81.8 फीसदी रहा है। वहीं 10वीं में जालौन जनपद के यश प्रताप सिंह ने टॉप किया। यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 90.11 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 81.15 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.