श्रावस्ती जिलें के उत्कर्ष पाठक ने UPSC CSE 2024 में 88वीं रैंक हासिल कर जिलें का नाम रोशन किया. उत्कर्ष वर्तमान में दिल्ली में दिल्ली अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह सिविल सेवा (DANICS) अधिकारी की ट्रेनिंग कर रहे हैं.
श्रावस्ती जिलें के भिनगा निवासी उत्कर्ष पाठक की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय बहराइच में हुई. फिर उत्कर्ष ने हिंदू कॉलेज दिल्ली से बीएससी ऑनर्स व आईआईटी दिल्ली से एमएससी की किया. इसके बाद वह ओएनजीसी मुंबई में नौकरी करने लगे. इस बीच उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी.
उत्कर्ष के पिता अजय कुमार पाठक कंपोजिट विद्यालय तेंदुआ में प्रधान शिक्षक के पद पर कार्यरत है. उनकी मां सुषमा पाठक गृहणी हैं, जबकि बहन अनुष्का पाठक अभी बीएमएस कर रही हैं
यह भी पढ़े: गोंडा के पंतनगर मोहल्ला निवासी नवनीत मिश्रा ने UPSC CSE 2024 में 436वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया जिलें का मान
उत्कर्ष ने UPSC CSE 2023 की परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी जिसके बाद वह दानिक्स में चयनित हुए. ट्रेनिंग के दौरान भी उत्कर्ष ने अपनी तैयारी जारी रखी. मंगलवार को यूपीएससी 2024 के जारी परिणाम में 88वां रैंक हासिल कर वह आईएएस बने हैं.