UP News: क्या 15 अप्रैल को जारी होगा यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट, जाने वायरल दावे की सच्चाई

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने की तारीख को लेकर सोशल मीडिया सहित कई संस्थानों की वेबसाइट पर चल रही भ्रामक खबरों पर उत्तर प्रदेश बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बयान जारी किया है, जिसमें यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की तारीखों का खंडन किया गया है। यह आधिकारिक अधिसूचना कार्यालय, सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज से जारी की गई है।




यह भी पढ़ें : UP News: उत्तर प्रदेश के इस जिलें में 896 करोड़ से बनेगा 14 किलोमीटर लंबा बाईपास



यूपी बोर्ड सचिव द्वारा माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है, “सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों पर यह सूचना प्रसारित की जार ही है कि वर्ष 2025 की हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल दिनांक 15 अप्रैल, 2025 को अपराह्न 02.00 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से घोषित किया जाएगा। यह सूचना पूर्णतः: असत्य एवं भ्रामक है।”






नोटिस में आगे कहा गया है कि, “माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा उचित समय पर परीक्षा परिणाम से सम्बन्धित जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upmsp.edu.in या http://www.upmspresults.nic.in पर उपलब्ध करायी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.