नगर पालिका परिषद बलरामपुर की तरफ से बलरामपुर नगर के ताल और पोखरों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। रानी तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने हवन पूजन कर शुभारंभ किया। 50 लाख रुपये से रानी तालाब में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : मेरठ में एक और पति की हत्या , पत्नी ने दस बार सांप से डसवा कर ली जान, प्रेमी संग मिलकर हत्याकांड को दिया अंजाम
नगरीय झील पोखर सौन्दर्यीकरण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में रानी तालाब के सौंदर्यीकरण की स्वीकृति मिली है। स्वीकृत धनराशि 50 लाख रुपये से रानी तालाब में पाथ वे, फव्वारा, बेंच व टीनशेड का निर्माण कराने के साथ ही तीन पैडल बोट की व्यवस्था कराई जायेगी। तालाब को पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित किया जाएगा। हवन पूजन में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य, एसएससी ग्रुप के चेयरमैन प्रणव कुमार सिंह, सिविल जेई अविनाश यादव व जलकल जेई धर्मेंद्र गौड़ सहित सभी सभासद गण मौजूद रहे।