Viral Video: उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट पर गंगा नदी की तेज धारा में एक महिला के बह जाने का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मणिकर्णिका घाट पर एक दिल दहला देने वाली घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. यहां अपने परिवार के साथ घूमने आई महिला गंगा नदी में रील बनाते समय तेज बहाव में बह गई. यह दुखद हादसा 15 अप्रैल को हुआ, जिसका 16 सेकंड का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला नदी के किनारे पानी में खड़ी होकर रील बना रही थी. लेकिन अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह तेज धारा में बह गई.
रोंगटे खड़े करने वाली ये यह घटना नेपाली महिला की 11 साल की बेटी के सामने हुई, जो वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी. बताया जा रहा है कि महिला का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है. स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन गंगा का तेज बहाव चुनौती बना हुआ है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। लोग रील्स के लिए जान जोखिम में डालने की प्रवृत्ति पर सवाल उठा रहे हैं.
महिला, जिसकी पहचान अभी तक अज्ञात है, को वहां मौजूद लोगों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, लेकिन प्रयास व्यर्थ रहे. बचाव अभियान जारी है और अधिकारी उसके शव को खोजने में लगे हैं.