MP News: भोपाल के अस्पताल में महिला ने एक साथ दिया 4 बच्चों को जन्म, दो की हालत गंभीर

 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद ही दुर्लभ और अनोखा मामला सामने आया है. जिसने डॉक्टर तक को चौंका दिया. दरअसल एक गर्भवती महिला ने एक, दो या तीन नहीं बल्कि एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है .इनमें दो बेटियां और दो बेटे शामिल हैं. फिलहाल सभी बच्चों को ICU में रखा गया है.




डॉक्टरों ने बताया कि महिला को गर्भावस्था के सातवें महीने में ही लेबर पेन शुरू हो गया था. इसके बाद आपात स्थिति में सिजेरियन ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी कराई गई. जन्म के समय चारों बच्चों का वजन सामान्य से कम था, जिसके चलते उन्हें तुरंत अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया. गंभीर हालत वाले दो नवजातों को वार्मर में रखा गया है, ताकि उनकी सेहत को स्थिर किया जा सके.


अस्पताल की मेडिकल टीम बच्चों की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है. हर घंटे बच्चों की मॉनिटरिंग रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे सीनियर डॉक्टरों को भेजा जा रहा है.


डॉक्टरों का कहना है कि अगले कुछ घंटे बच्चों की सेहत के लिए बेहद अहम हैं और उनकी पूरी कोशिश है कि सभी नवजात स्वस्थ हो सकें.

यह घटना न केवल काटजू अस्पताल के लिए, बल्कि भोपाल के मेडिकल इतिहास में भी एक दुर्लभ मामला माना जा रहा है. परिवार और अस्पताल स्टाफ दोनों ही बच्चों के स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.