Meerut: मेरठ के बहसूसा के गाँव के निवासी अमित की हत्या खुद उसकी पत्नी ने की . उसका प्लान सांप से डसवाकर मारने का था . प्रेमी ( अमरदीप ) के साथ मिलकर पत्नी (रविता) ने दिया हत्याकांड को अंजाम दिया.
मेरठ में सौरभ शुक्ला हत्याकांड की तरह ही एक और पति की हत्या की सनसनीखेज खबर सामने आई है . सौरभ हत्याकांड में उसकी पत्नी मुस्कान ने उसके शव के टुकड़े करके उसे नीले ड्रम में सीमेंट में जमा दिया था . यह रविता ने अपने पति को सांप से दस बार डसवाकर मारने का प्लान बनाया था . रविता और उसके प्रेमी अमरदीप ने पहले अमित का गला दबाकर उसकी हत्या की जब वो सो रहा था , और फिर उसके शव के नीचे सांप छोड़ दिया और उससे दस बार डसवाया. अपनी जान बचाने के लिए रविता ने सुबह सांप के डसने से पति की मौत की कहानी गढ़ डाली . इस पूरे हत्याकांड का पर्दा तब फाश हुआ जब पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम करने के लिए भेजा , और शक के आधार पर रविता से पूछताछ करने के बाद उसने ये बात कबूल की .
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट पर वीडियो रिकॉर्ड करते समय महिला गंगा में डूबी, वीडियो हुई वायरल
Viral Video : इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पे तेजी से वायरल हो रहा है . वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अमित कश्यप का शव बिस्तर पर है और उसके नीचे सांप है . अमित के शव पर दस बार सांप के डसने के निशान थे . पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा तो मामले का खुलासा हुआ.
पत्नी के कुबूल किया जुर्म
पुलिस ने जब लोगों के शक के आधार पर रविता को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तब उसने अपना जुर्म कुबूल किया और बताया कि अपने प्रेमी के संग मिलकर उसने पति की हत्या की . उसके खाने पर ही अमरदीप वो सांप खरीद कर लाया था , जिसकी मदद से उसने अमित की हत्या की.