Jasprit Bumrah: मुंबई इंडियंस फैंस के लिए आई खुशखबरी, टीम के साथ जुड़े जसप्रीत बुमराह, इस मैच में होगी वापसी?

 IPL 2025: मुंबई इंडियंस टीम में शामिल दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में खेलने को तैयार हैं. टीम का अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ है. इस मैच से पहले टीम ने जानकारी दी कि जसप्रीत बुमराह टीम के साथ जुड़ गए हैं और वह खेलने को तैयार हैं. 





जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज (BGT) के पांचवे मैच में चोटिल हुए थे, जिसके बाद से ही वह क्रिकेट मैदान से दूर हैं. वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेले थे जबकि आईपीएल में भी उनके खेलने पर संशय बरकरार था. जिस तरह मुंबई इंडियंस का इस सीजन सफर रहा है, उस लिहाज से तो बुमराह का वापस टीम में लौटना हार्दिक पांड्या एंड टीम के लिए बड़ी राहत भरी खबर है.


MI ने जसप्रीत बुमराह की वापसी पर शेयर किया वीडियो


जसप्रीत बुमराह की वापसी पर जो वीडियो मुंबई इंडियंस ने शेयर किया है, वो और उसकी एडिटिंग भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है. एक शेर की वापसी के अंदाज में टीम ने लिखा कि 'The Lion is Back' (शेर वापस आ गया है



यह भी पढ़े : आईपीएल में आज आमने सामने होंगे हैदराबाद और गुजरात, कौन मारेगा बाजी?, जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड


आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह कब खेलेंगे?


अब फैंस को इंतजार है जब जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की जर्सी में मैदान पर होंगे और मैच खेलेंगे. हालांकि खबर है कि मैच खेलने से पहले बुमराह टीम के साथ एक अभ्यास मैच खेल सकते हैं. मुंबई इंडियंस टीम का आईपीएल में अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ है, जो 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.


हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का सफर अभी तक अच्छा नहीं रहा है. इस सीजन शुरूआती 2 मैच हारने के बाद टीम ने अपना तीसरा मैच केकेआर के खिलाफ वानखेड़े में ही जीता था. लेकिन चौथे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों हार गई. अभी टीम 4 में से 1 जीत के बाद अंक तालिका में सबसे नीचे (10वें) पायदान पर है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.