Jagannath Temple Video : जगन्नाथ पूरी की विचित्र घटना , मंदिर का ध्वज को लेकर उड़ा गरुड़ , लोग जता रहे अनहोनी की आशंकाएं,

 Jagannath Temple Viral Video: उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पे वायरल हो रहा है और लोगों में चर्चा का एक विषय बन चुका है . वीडियो में एक गरुड़ मंदिर का ध्वज अपने पंजों से दबाकर उड़ रहा है और मंदिर के चारों और घूम रहा है .




Viral Video : उड़ीसा के पूरी में स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर का एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पे वायरल हो रहा है जिसमें एक गरुड़ मंदिर के ध्वज को अपने पंजों से दबाकर मंदिर के शिखर के चारों ओर उड़ता नजर आ रहा है . इस घटना के बाद लोगों में श्रद्धा , रहस्य और डर का माहौल बना हुआ है . कुछ लोगों का मानना है कि ये कोई शुभ संकेत हैं , वहीं कुछ लोग इसे एक अनहोनी होने की आशंका जता रहे हैं .


यह भी पढ़ें : पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेज़नेवा ने तिरुमला में कराया मुंडन संस्कार , पूरा किया मन्नत


शुभ या अशुभ:

सोशल मीडिया पर जिस तरह से ये वायरल वीडियो में वो पक्षी मंदिर का पताका लिए चारों ओर चक्कर काटते दिख रहा है , उससे लोगों के मन में कई सारी आशंकाएं जन्म ले रही हैं , इस घटना को शुभ–अशुभ से जोड़ा जा रहा है . वहीं कई लोग इसको साल 2020 में हुई घटना से भी जोड़ कर देख रहे हैं, जब मंदिर की पताका पर आकाशीय बिजली गिरने से आग लगा गई और देश को कोरोना महामारी का सामना करना पड़ा था.


मंदिर के ध्वज की मान्यताएं:

जगन्नाथ मंदिर के शीर्ष पर जो झंडा लगा है कहते हैं वो झंडा हवा के विपरीत दिशा में उड़ता है . मान्यता है मंदिर का झंडा रोज बदल जाता है और अगर किसी दिन झंडा नहीं बदला गया, तो मंदिर 18 साल के लिए बंद कर दिया जाएगा. माना जाता है पुराना झंडा बुरी ऊर्जा को खींचता है, इसलिए उसे हटा दिया जाता है.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.