Delhi University News: DU कॉलेज की प्रिंसिपल ने कॉलेज की दीवारों पर लगाया गोबर, वीडियो हुई वायरल , जाने क्या है पूरा मामला

 Viral Video:  दिल्ली के लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल प्रत्युषा वत्सला का जब कॉलेज की क्लास की दीवारों पर गोबर लगाने का वीडियो वायरल हुआ तो विवाद की शिकार हो गईं. उन्होंने इसको गर्मी से बचाव पर किया जा रहा एक रिसर्च प्रोजेक्ट बताया है . इस घटना के बाद DUSU के छात्रनेता ने प्रिंसिपल के केबिन के दीवारों पर गोबर पोतकर विरोध जताया है .




 दरअसल दिल्ली के लक्ष्मीबाई कॉलेज का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ था जिसमें कॉलेज की प्रिंसिपल कर्मचारियों की सहायता से क्लासरूम की दीवारों पर गोबर का लेप लगाते हुए नजर आ रही थी .ये घटना 13 अप्रैल को सामने आई जब ये वीडियो कॉलेज के ग्रुप में वायरल हुई. उन्होंने दावा किया कि ये रिसर्च प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसमें पारंपरिक तकनीकों के तहत गर्मी से राहत देने का प्रयोग बताया.


 यह भी पढ़ें : जगन्नाथ पूरी की विचित्र घटना , मंदिर का ध्वज को लेकर उड़ा गरुड़ , लोग जता रहे अनहोनी की आशंकाएं, 



गोबर पोतने को बताया वैज्ञानिक रिसर्च

उन्होंने कहा, "यह प्रक्रियाधीन है. मैं एक सप्ताह के बाद पूरे शोध का विवरण साझा कर पाऊंगी. शोध पोर्टा केबिन में किया जा रहा है. मैंने उनमें से एक को खुद ही लेपित किया है क्योंकि प्राकृतिक मिट्टी को छूने से कोई नुकसान नहीं है. कुछ लोग पूरी जानकारी जाने बिना गलत सूचना फैला रहे हैं. उन्होंने संदेश में लिखा, "जिनकी यहां कक्षाएं हैं, उन्हें जल्द ही ये कमरे नए रूप में मिलेंगे. आपके शिक्षण अनुभव को सुखद बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं."


DUSU के छात्रनेता का विरोध: 

क्लासरूम में गोबर विवाद तब और बढ़ गया, जब 15 अप्रैल 2025 को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रोनक खत्री ने विरोध जताते हुए प्रिंसिपल के कार्यालय की दीवारों पर गोबर पोत दिया। खत्री ने इसे अवैज्ञानिक कदम करार देते हुए कहा कि ऐसी पहल के लिए छात्रों से सहमति नहीं ली गई। उन्होंने मांग की कि प्रिंसिपल ऐसी शोध अपने घर पर करें। इस घटना ने शैक्षणिक परिसर में पारंपरिक और आधुनिक तरीकों के उपयोग पर बहस को और तेज कर दिया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.