Man lied on track for making reel: सोशल मीडिया के इस दौर में लोग फेमस होने के लिए क्या कुछ नहीं करते . रील बनाकर व्यूज़ और लाइक्स पाने के लिए किसी भी हद तक खतरा मोल लेना आम बात हो गई है. आए दिन ऐसे विडियोज वायरल होते हैं जिन्हें देख के आप हैरान रह जाते होंगे . हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी रूह कांप उठेगी .
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद आपके हाथ-पैर सुन्न हो सकते हैं और यह वीडियो आपको विचलित कर सकता है. वीडियो में एक लड़का जिसकी उम्र करीब 25 साल है, रेलवे ट्रैक के पास खड़ा है. जिसके बाद वो अचानक रेलवे ट्रैक पर फोन को हाथ में पकड़ बीचोंबीच लेट जाता है. यहां तक आपको शायद सबकुछ ठीक लगे, लेकिन वीडियो देखकर आपके होश उस वक्त फाख्ता हो जाएंगे जब पटरी पर तेज रफ्तार ट्रेन आती है और उस लड़के के ऊपर से भरभराते हुए गुजर जाती है. लड़का खामोशी से ट्रेन गुजरने तक ट्रैक पर ही लेटा रहता है और हाथ में फोन को पकड़े रहता है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.
उन्नाव का बताया जा रहा वीडियो
बताया जा रहा है कि वायरल क्लिप उन्नाव के कुसुंभी रेलवे स्टेशन के पास रिकार्ड की गई थी. जिसे रंजीत नाम के Instagram यूजर ने पोस्ट किया. हालांकि वीडियो को रंजीत के इंस्टाग्राम अकाउंट से हटा दिया गया है, लेकिन इसे कई और लोगों ने शेयर कर दिया. जिसके बाद अब बंदे पर ताबड़तोड़ एक्शन हुआ है.